
घूमर फेस्टिवल कल, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सैंकड़ों महिला प्रतिभागी एक साथ करेंगी नृत्य, इतने बजे होगा शुरू



घूमर फेस्टिवल कल, डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सैंकड़ों महिला प्रतिभागी एक साथ करेंगी नृत्य, इतने बजे होगा शुरू
बीकानेर, 18 नवंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार संभाग मुख्यालय पर बुधवार को पहली बार आयोजित होने वाले घूमर फेस्टिवल में लगभग 850 महिला प्रतिभागी 18 मिनट के म्यूज़िक ट्रैक पर पर एक साथ नृत्य करेंगी। कुल पंजीकृत प्रतिभागियों में 153 एकल प्रतिभागी तथा 33 समूह सम्मिलित हैं।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि घूमर फेस्टिवल से जुड़ी सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में प्रवेश, निकास, बैठक, सुरक्षा, पेयजल और मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था की गई है। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को दोपहर 3:30 बजे स्टेडियम पहुंचना होगा।
कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ सायं 6 बजे शुरू होगा। इसके बाद किशनगढ़ के विशेष ग्रुप द्वारा घूमर की खास प्रस्तुति दी जाएगी। फेस्टिवल के सभी प्रतिभागियों के लिए राज्य स्तर पर 18 मिनट का स्पेशल म्यूजिक ट्रैक तैयार किया गया है। इस पर सभी सामूहिक प्रस्तुति देंगे। बेस्ट परफॉर्मेंस के चयन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है।
निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ ग्रुप, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ ज्वैलरी, सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम और सर्वश्रेष्ठ सिंक्रोनाइज कैटेगरी में पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
सामूहिक पूर्वाभ्यास आयोजित
पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक महेश व्यास ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया इसमें लगभग 500 प्रतिभागियों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान प्रतिभागियों को मुख्य समारोह के लिए टोकन वितरित किए गए तथा उनके बैठने का स्थान भी निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि पहली बार आयोजित होने वाले घूमर फेस्टिवल के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करवाया गया। इसके प्रति महिला प्रतिभागियों में बड़ा उत्साह देखने को मिला।
व्यास ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के लिए 10 से 17 नवंबर तक महारानी स्कूल में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मानसी सिंह पवार द्वारा सभी प्रतिभागियों को घूमर नृत्य की बारीकियां सिखाई गई।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राठौड़ के नेतृत्व में सोमवार को पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत एवं योगेश राय, ज्योति स्वामी, हसन खान तथा पर्यटन सुरक्षा बल के प्रतिनिधियों सहित अन्य कार्मिकों ने तैयारी को अंतिम रूप दिया।




