
नशा,अपराधों पर कसेगी नकेल, महिला सुरक्षा होगी प्राथमिकता, सीआई सुषमा शेखावत ने संभाला नापासर थाने का कार्यभार



नशा अपराधों पर कसेगी नकेल, महिला सुरक्षा होगी प्राथमिकता —सीआई सुषमा शेखावत ने संभाला नापासर थाने का कार्यभार
खुलासा न्यूज़। नापासर पुलिस थाने में नए थानाधिकारी के रूप में सीआई सुषमा शेखावत ने सोमवार शाम 5:15 बजे विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। पंडित शिव शास्त्री द्वारा पूजा-अर्चना के साथ हुए इस समारोह में थानाधिकारी सुषमा ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने व अपराध पर अंकुश लगाने का संकल्प लिया।एएसआई कवेंद्र कुमार , एचएम गोकुल चंद मीणा,सहित अन्य कॉन्स्टेबलों ने थानाधिकारी का स्वागत किया,इस दौरान महिला कांस्टेबल रेणु,सुलोचना,माया ने नव नियुक्त थानाधिकारी सुषमा को साफा ,फूल माला पहनाकर ,मिठाई खिलाकर स्वागत सत्कार। बीकानेर प्रेस क्लब के सचिव विनोद दाधीच एवं पत्रकार बसंत स्वामी ने भी सी आई सुषमा कुमारी शेखावत को गुलदस्ता देकर स्वागत किया,
किया,सहित नापासर की नव नियुक्त थानाधिकारी सुषमा 2015 बैच की अधिकारी जो हाल ही में सब-इंस्पेक्टर से सीआई बनी हैं। वे अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सख्त कानून पालन के लिए जानी जाती हैं।
कार्यभार ग्रहण करते ही सुषमा शेखावत ने कहा — “नापासर थाना क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास सुनिश्चित करने के लिए मेरी पूरी टीम तत्पर रहेगी। विशेषकर नशा कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोग खुद ही क्षेत्र छोड़ दें, वरना हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं।” उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।महिला सुरक्षा को लेकर भी उन्होंने गंभीरता जताई और कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर तुरंत कार्रवाई और रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील की और कहा कि सामुदायिक सहयोग के बिना अपराधमुक्त समाज की कल्पना संभव नहीं।
नव-प्रभार संभालने के बाद थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों और स्टाफ के बीच सकारात्मक माहौल देखने को मिला। नापासर में नई सीआई के पद संभालने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला,




