इन बैंकों ने दी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

इन बैंकों ने दी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

 बीकानेर। कोरोना के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। लोगों की कमाई पर असर पड़ा है। कईयों की नौकरी संकट तो कई लोगों को सैलरी कटौती के संकट से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। लॉकडाउन के कारण आर्थिक मुश्किलों से जूझ रहे खाताधारकों को केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने राहत दी है। सरकारी बैंक केनरा बैंक ने अपने लोन को सस्ता कर दिया है। लोन सस्ता होने के साथ ही लोगों पर कर्ज का बोझ कम होगा और उनकी ईएमआई कम हो जाएगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की बैक केनरा बैंक ने अपने लोन को सस्ता कर दिया है। बैंक ने रेपो रेट आधारित बैंक की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने रेपो रेट आधारित लोन की ब्याज दर को 0.40 प्रतिशत से घटाकर 6.90 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर में भी 0.20 प्रतिशत की कटौती कर अपने ग्राहकों को राहत दी है। बैंक द्वारा संशोधित ब्याज दरें 7 जून से लागू हो गई है। आपको बता दें कि आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की, जिसके बाद पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक महाराष्ट्र और यूको बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक ने रेपो रेट आधारित लोन के ब्याज दर में कटौती की है।

आपको बता दें कि इससे पहले बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर रेट में कटौती की थी। वहीं इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की। इंडियन ओवरसीज बैंक ने ब्याज दर में 0.03 फीसदी कटौती की है। बैंक द्वारा संशोधित ब्याज दर 10 जून से लागू होंगी। नई दरें लागू होने के बाद बैंक की ब्याज दर 7.25 फीसदी से गिरकर 6.85 फीसदी हो जाएंगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |