[t4b-ticker]

बीकानेर में देर रात इस जगह रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही, बड़ी संख्या में जब्त किए अवैध गैस सिलेंडर

बीकानेर में देर रात इस जगह रसद विभाग की बड़ी कार्यवाही, बड़ी संख्या में जब्त किए अवैध गैस सिलेंडर

बीकानेर। करणी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम एक दुकान में कर्मिशयल गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। इसकी सूचना मिलने के बाद आग बुझाने फायर ऑफिसर पहुंचे तो उन्हें वहां आसपास बड़ी संख्या में अवैध गैस सिलेंडर होने की सूचना मिली। इस पर फायर ऑफिसर की सूचना पर रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव व प्रवर्तन अधिकारी पवन कुमार सुथार पहुंच गए।


स्थानीय लोगों से वहां दो अन्य संदिग्ध दुकानों में अवैध गैस सिलेंडर होने की जानकारी मिली। सुथार ने मुक्ता प्रसाद नगर की पुलिस दल को मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस की उपस्थिति में दो संदिग्ध दुकानों के ताले तोड़े गए। एक दुकान में 23 और दूसरी में 77 घरेलू सिलेंडर मिले। इसके अलावा छह कमर्शियल सिलेंडर भी थे।

Join Whatsapp