थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई मामला : बीकानेर की पूर्व विधायक की पत्नी का फोन लिया कब्जे में! एसपी तेजस्विनी का क्यों नहीं ?

थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई मामला : बीकानेर की पूर्व विधायक की पत्नी का फोन लिया कब्जे में! एसपी तेजस्विनी का क्यों नहीं ?

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी बिश्नोई आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने दो दिन पहले खाजूवाला के पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल की पत्नी विमला से इस प्रकरण के बारे में पूछताछ की। जांच के लिए उनका मोबाइल भी अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार विश्वनाथ मेघवाल के आवास के पास ही विष्णुदत्त ( का मकान है। विमला कॉलेज व्याख्याता के साथ भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सुजानगढ़ और चूरू से भी दो मोबाइल जब किए हैं, जिनकी कॉल डिटेल कंगाली जा रही है। विश्वनाथ ने बताया कि विष्णुदत्त के साथ उनके घरेलू संबंध थे। वे अक्सर घर आते जाते थे। अप्रेल में उनके जन्मदिन पर भी विष्णु ने शुभकामनाएं दी थी। विमला से विष्णुदत्त की होली के आसपास तक मोबाइल पर बातचीत होती रही है। इसके बाद बातचीत नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने हाल ही इस मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है

एडवोकेट गोवर्धन सिंह के तीखे सवाल जो मांगते है जवाब
– विष्णुदत्त बिश्नोई से बात होने वाले बहुत से नम्बर थे और राजस्थान की पुलिस ने, बहुत सारे मोबाईल जब्त भी किए लेकिन पुलिस ने केवल बीजेपी नेता के परिवार पर कीचड़ उछालने के लिए, अनुसंधान की सूचनाऐं क्यों लीक की…? जबकि पिछले 2 महीने से एक भी कॉल इस परिवार का मौजूद नहीं है…

– विष्णुदत्त बिश्नोई की सर्वाधिक बातचीत चूरू जिले की एसपी तेजस्विनी गौतम से हुई थी और उस बातचीत में मरने से पहले के, कई तथ्य मौजूद हैं, तो एसपी तेजस्विनी का मोबाईल जब्त क्यों नहीं किया गया…?

– राजगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक चंद्र प्रकाश पारीक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत लाल मीणा को यह तथ्य भली-भांति ज्ञात है कि विष्णु जी ने मरने से पहले, एक हस्तलिखित पत्र, चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम को दिया था जिसमें कई सारे तथ्य अंकित थे उक्त पत्र को, तेजस्विनी गौतम ने, अपने उच्चाधिकारियों को भी फॉरवर्ड किया था, यही पत्र आईजी बीकानेर जोस मोहन ने भी फॉरवर्ड किया था… क्या राजस्थान की पुलिस द्वारा उक्त पत्र जब्त कर लिया गया है और यदि जब्त नहीं किया गया है तो क्या इन दोनों अफसरों का मोबाइल जप्त किया गया?…इसका जवाब भी है नहीं”…

– आज भी इस मामले के सम्पूर्ण अनुसंधान में, एसपी चुरू और आईजी बीकानेर का हस्तक्षेप किस कानून से चल रहा है…?

– किसी भी व्यक्ति की हत्या अथवा आत्महत्या में 1 या 2 दिन में हुई घटनाएं अथवा बातचीत महत्वपूर्ण होती है जिन पर राजस्थान पुलिस का कोई ध्यान नहीं है…!

यह है मामला
राजगढ़ के थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांंसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनका शव पंखे के हुक से लटका मिला था। उनके पास से दो सुसाइड नोट भी मिले थे। इस आत्महत्या के बाद प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किए गए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रकरण में जांच सीबीआइ जांच के आदेश भी दिए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |