[t4b-ticker]

वेटरनरी हॉस्पिटल के आगे टूटी सडक़ के कारण वाहन में हुए महिला के प्रसव का मामला, भाजपा नेताओं में रोष, स्वीकृत सडक़ों का जल्द निर्माण करवाने की मांग

वेटरनरी हॉस्पिटल के आगे टूटी सडक़ के कारण वाहन में हुए महिला के प्रसव का मामला, भाजपा नेताओं में रोष, स्वीकृत सडक़ों का जल्द निर्माण करवाने की मांग

बीकानेर। बीकानेर में वर्षों से पड़ी क्षतिग्रस्त सड़को और जलभराव की समस्या को देखते हुए जिनके कारण आम नागरिकों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए आज भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के चीफ की अनुपस्थिति में XEN सुभाष स्वामी और AEN विक्रम विश्नोई से मिल बीकानेर में जल्द से जल्द स्वीकृत सड़कों के निर्माण की मांग उठाई है।

भाजपा के पूर्व महामंत्री मोहन सुराना ने स्पष्ट कहा है कि, नई सीसी रोड पुराने लेवल को पूरी तरह खोदकर ही बनाई जाए। ताकि सड़क ऊँची न हो और आसपास की गलियों में पानी भरने का खतरा समाप्त हो सके और गंगाशहर में जिन सड़कों को स्वीकृति मिल चुकी है उनको तुरंत प्रभाव से सड़के बनाई जाए ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके

भाजपा पूर्व उपाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि, भुट्टो के चौराहे से तीर्थम वाली रोड जो बीकानेर की मुख्य सड़कों में से एक सड़क है जिसको तुरंत प्रभाव से बनाया जावे साथ ही कहां की विभाग के द्वारा बहुत मनमानी कर ली है अब आम जनता ओर भाजपा पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है अगर समय रहते विभाग नहीं जागा तो हमें जगाना आता है।

युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि, आपके विभाग के कारण आज ट्रॉमा सेंटर में ज्यादा मरीज जाने लगे है क्योंकि समय पर सड़क का कार्य पूरा नहीं होता है और समय रहते सड़क लेवल को संतुलित रखते हुए सीसी रोड का निर्माण करवाना ज़रूरी है। ताकि आगामी बरसात में जलभराव की परेशानी से राहत मिल सके।

इस मौके पर भाजपा नेता विजय उपाध्याय, विक्रम सिंह राजपुरोहित और भव्य दत्त भाटी,विमल पारीक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp