[t4b-ticker]

युवकों ने मिलकर काका भतीजा पर हमला बोलकर आग में धकेलने का किया प्रयास

युवकों ने मिलकर काका भतीजा पर हमला बोलकर आग में धकेलने का किया प्रयास
बीकानेर । सर्दी की रात अलाव के पास बैठे काका-भतीजा पर हमला कर उन्हें आग में धकेलने का मामला सामने आया है। परिवादी हरिजन बस्ती निवासी सुनील वाल्मीकि ने हीरालाल सारण सहित 8-9 जनों के खिलाफ नापासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।घटना 13 नवंबर की रात की है। परिवादी ने बताया कि वह अपने विकलांग काका के साथ शराब के ठेके के पास अलाव ताप रहा था। तभी ठेके से निकले आरोपियों ने दोनों को जातिसूचक गालियां देते हुए वहां से हटने को कहा और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद आरोपियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया और सुनील को धक्का देकर आग में गिरा दिया, जिससे उसके हाथ और चेहरे पर चोट आई। काका के सिर में भी चोट आई। सुनील का आरोप है कि हमलावरों ने उसके काका की जेब से 300 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp