[t4b-ticker]

बीकानेर: खड़ा हो गया बड़ा संकट, इतनी तारीख से शुरू होगी परीक्षा, लेकिन…

बीकानेर: खड़ा हो गया बड़ा संकट, इतनी तारीख से शुरू होगी परीक्षा, लेकिन…
बीकानेर। पहली बार 20 नवंबर से राज्य स्तरीय अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का आयोजन हो रहा है, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अकेले शीर्ष अधिकारी को भी चुनावी कार्य में लगा दिया गया। गौरतलब है कि जिले के अधिकांश शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी पहले ही लगी हुई है, लेकिन अब एकमात्र जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को भी चुनावी कार्य में भेज दिया गया है। डीईओ किशनदान चारण पर इस समय प्रारंभिक और माध्यमिक दोनों विभागों का कार्यभार है। वे दिन में दो दफ्तरों में काम बांटते हैं।

17 नवंबर से प्रश्नपत्र वितरण शुरू होना है, लेकिन डीईओ के चुनावी कार्य में जाने से प्रश्नपत्र वितरण का रोडमैप, परीक्षा की निगरानी, जिन स्कूलों में शिक्षक कम हैं, वहां अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी जैसी सभी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की ड्यूटियां भी डीईओ की मंजूरी से लगती हैं। प्रशासनिक आदेशों के चलते अब यह काम भी प्रभावित हो सकता है।

Join Whatsapp