[t4b-ticker]

दो पक्षों में झड़प, समझाइस करने पहुंची पुलिस पर लाठी-सरियों से किया हमला, वाहन तोड़े, 4 पुलिसकर्मी घायल, आरोपी मौके से फरार

दो पक्षों में झड़प, समझाइस करने पहुंची पुलिस पर लाठी-सरियों से किया हमला, वाहन तोड़े, 4 पुलिसकर्मी घायल, आरोपी मौके से फरार

बूंदी। भूमि विवाद में दो पक्षों में समझाइश करने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया। हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नया गांव (सरदारों का टपरा) में रविवार दोपहर को हुई।

डीएसपी अजीत मेघवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। कई बार ग्राम स्तर पर समझाइश के प्रयास भी किए गए थे, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हो पाई। रविवार को एक पक्ष ने खेत में खड़ी फसल नष्ट कर आग लगा दी। इसके बाद दोनों पक्ष का आमने-सामने हो गए और बात मारपीट तक पहुंच गई।

विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों की बीच समझाइश का प्रयास कर रही थी, लेकिन इसी दौरान 30-35 लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने न केवल पुलिस पर लाठी-सरियों से वार किए, बल्कि पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। हमले में हिंडोली थाने के चार पुलिसकर्मी एएसआई मणिराज, कॉन्स्टेबल किशन, धर्मराज और ड्राइवर दिनेश घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए हिंडोली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डीएसपी मेघवंशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला स्पष्ट रूप से भूमि विवाद का है और पुलिस सिर्फ दोनों पक्षों में बढ़ते तनाव को शांत कराने गई थी, लेकिन भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और पुलिस दल पर टूट पड़ी।

डीएसपी ने बताया कि कई संदिग्धों को चिह्नित कर लिया गया है।​ जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस स्वयं पर हुए हमले को लेकर भी मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

Join Whatsapp