
बीकानेर : खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ओवरलोड जिप्सम और अवैध सिलिकासैंड से भरे डम्पर किये जब्त, लाखों का जुर्माना लगाया



बीकानेर : खनिज विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ओवरलोड जिप्सम और अवैध सिलिकासैंड से भरे डम्पर किये जब्त, लाखों का जुर्माना लगाया
बीकानेर। बज्जू में शनिवार देर शाम खनिज विभाग और बज्जू थाना पुलिस ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिप्सम से भरा एक ओवरलोड डम्पर और अवैध सिलिकासैंड से भरा एक डम्पर जब्त किया गया। अवैध सिलिकासैंड वाले डम्पर पर 1.44 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई बज्जू उपखण्ड अधिकारी सांवरमल रैगर के निर्देशों के बाद की गई। एसडीएम ने अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से अंकुश लगाने के आदेश दिए थे। कार्रवाई के दौरान, रणजीतपुरा की ओर से आ रहे एक जिप्सम भरे डम्पर को ओवरलोड पाए जाने पर जब्त कर परिवहन विभाग को सूचित किया गया। इसी तरह, कोलायत की ओर से आ रहे एक डम्पर में अवैध सिलिकासैंड मिलने पर उसे भी जब्त कर 1.44 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों के अनुसार, अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।




