
बीकानेर : इस क्षेत्र में फ्लैट के कमरे में फंदे पर झुलता मिला 15 वर्षीय बालक, फैली सनसनी



बीकानेर : इस क्षेत्र में फ्लैट के कमरे में फंदे पर झुलता मिला 15 वर्षीय बालक, फैली सनसनी
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर में नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार सांय करीब 5.45 बजे गंगा रेजीडेंसी के एक फ्लैट की है। जानकारी के अनुसार गंगा रेजीडेंसी फ्लैट के एक कमरे में करीब 15 वर्षीय बालक फंदे से झूलता हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खिदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयब, मो. जुनैद खान और राजकुमार खडग़ावत की मदद से शव को नीचे उतार कर पीबीएम अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरी टीम ने शव का मुआयना कर उसे मोर्चरी में रखवाया। घटनास्थल पर गंगाशहर थाना पुलिस ने निरीक्षण किया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
खि़दमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयब भाई और असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खडग़ावत, मो. जुनैद, मलंग बाबा आदि मौजूद रहे।




