
बीकानेर : रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेक्टर-टॉली ट्रेन से टकराई



बीकानेर : रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेक्टर-टॉली ट्रेन से टकराई
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली दिल्ली से बीकानेर जा रही ट्रेन से टकरा गई। गनीमत रही की बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से करीब दो किलोमीटर आगे बेनीसर की ओर रेलवे पटरी पार करते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रेन की चपेट में आ गई। यह टे्रन दिल्ली से बीकानेर जा रही रही थी। अचानक हुई इस घटना के बाद ट्रेन कुछ देर के लिए मौके पर ही रुकी रही। टक्कर में ट्रैक्टर और ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन सबसे बड़ी राहत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ग्रामीणों और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा स्थिति का जायजा लिया। हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर थोड़े समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।




