
फिर चली खेजड़ी पर आरी, इतने खेजडिय़ों को काटा



फिर चली खेजड़ी पर आरी, इतने खेजडिय़ों को काटा
बीकानेर। छत्तरगढ़ लाखूसर रोही स्थित एक सोलर प्लांट की चारदीवारी के भीतर रात में करीब 39-40 खेजडिय़ां काटे जाने की सूचना है।सुबह भ्रमण के दौरान ग्रामीण छतराराम मान को कटी खेजडिय़ां दिखाई दीं। सूचना पर पर्यावरण संघर्ष समिति के संयोजकरामगोपाल बिश्नोई, सज्जन कुमार, बनवारी लाल धारणियां, अजय सिद्ध, चुनाराम मान आदि मौके पर पहुंचे और कटाई की पुष्टि की। समिति पदाधिकारियों ने बीकानेर तहसीलदार को दूरभाष पर शिकायत कर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
ग्रामीणों का कहना है कि सोलर प्लांट स्थापित करने की आड़ में वन माफिया सक्रिय हैं। रात के समय सैकड़ों हरे पेड़ काट कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर आरा मशीनों तक भेज दिए जाते हैं। आरोप है कि वन विभाग, पुलिस, तहसील प्रशासन और उपखंड कार्यालय को जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। पर्यावरण संघर्ष समिति का कहना है कि यदिसमय रहते सत कार्रवाई नहीं हुई तो बीकानेर जिले से खेजड़ी का अस्तित्व ही मिट सकता है। समिति ने उपखंड प्रशासन औरछत्तरगढ़ पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।




