
पति ने अपने पत्नी पर गर्म तेल डालकर झुलसाया, पति के खिलाफ मामला दर्ज



पति ने अपने पत्नी पर गर्म तेल डालकर झुलसाया, पति के खिलाफ मामला दर्ज
बीकानेर रसोई में खाना बनाते समय पत्नी पर गर्म तेल डालकर झुलसाने का आरोप लगा है। पीडि़ता ने सदर थाना पुलिस को दीरिपोर्ट में बताया कि घटना 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे की है। वह रसोई में सब्जी की कड़ाही चढ़ा कर भोजन की तैयारी कररही थी। इसी दौरान उसका पति अकबर अली पीछे से आया और कपड़े से कड़ाही पकड़ कर उसके ऊपर गर्म तेल उड़ेल दिया। तेलगिरने से हाथ गंभीर रूप से जल गया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने जान बूझकर यह हरकत की। पीडि़ता की रिपोर्टके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




