
बीकानेर: रात को इस जगह रोकी कार, युवक की तलाशी में मिले इतने कारतूस



बीकानेर: रात को इस जगह रोकी कार, युवक की तलाशी में मिले इतने कारतूस
बीकानेर। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए एक युवक को पकड़ा है। मिली जानकारी के अनिसार बीती रात करीब 11 बजे कालू थाने के हैड कांस्टेबल की अगुवाई में कालू थाने के सामने ही नाकाबंदी की। कुछ ही देर में यहां कालू से लूणकरणसर की ओर जा रही बिना नंबर की एक कार को रूकवाया।
कार के बाईं ओर से बंपर टूटा हुआ था। पुलिस ने कार सवार युवक को जैसे है वैसे ही बैठने की बात कही और पूछताछ की। युवक संदिग्ध लगा तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। युवक के पास पुलिस एक देशी कट्टा (पिस्टल) और 18 जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने 28 वर्षीय हनुमान उर्फ हड़मान उर्फ प्रिंस पुत्र मनीराम सारस्वत निवासी कालू को गिरफ्तार कर लिया।




