
बीकानेर: अब फोन व ई-मेल पर दर्ज करवा सकेंगे सीवरेज कार्य और समस्या



बीकानेर: अब फोन व ई-मेल पर दर्ज करवा सकेंगे सीवरेज कार्य और समस्या
बीकानेर। नगर निगम क्षेत्र में अमृत 2.0 योजना के तहत सीवरेज प्रोजेक्ट के कार्य चल रहे है। कुछ क्षेत्रों में जहां कार्य पूर्ण हो चुके है। वहीं कुछ क्षेत्रों में कार्य चल रहे हैं। सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत हुए कार्यों, सीवरेज जाम अथवा चल रहे कार्यों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो, तो उसको दर्ज करवाने के लिए निगम की ओर से फोन और ई-मेल एड्रेस जारी किया गया। आमजन अमृत 2.0 के तहत संपन्न और चल रहे कार्यों से संबंधित समस्याएं सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दर्ज करवा सकते है। मिली जानकारी के अनुसार अमृत 2.0 के तहत कार्य कर रही फर्म के पास पांच साल का सीवरेज कार्य, रखरखाव और समस्याओं के निस्तारण का ऑपरेशन एण्ड मेंटिनेंस का कार्य भी है।
सीवरेज प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों से शहरवासी सर्वाधिक प्रभावित और परेशान हुए हैं। शहर के मुख्य मार्गों से गली-मोहल्लों तक हुए कार्यों के कारण अनियंत्रित तरीके व बार-बार एक ही सडक की खुदाई होने, काम के बाद सड़कों के धंसने, अधूरे कार्यों से लोग परेशान हुए है। निगम ने अब आमजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, हालांकि निगम अधिकारी हेल्पलाइन नंबर के पहले जारी होने की बात कह रहे हैं, लेकिन जागरूक नागरिक इससे इनकार कर रहे हैं। निगम एक्सईएन के अनुसार अमृत 2.0 के तहत 57 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है, 43 फीसदी कार्य बाकी है।




