
राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 142 एएसपी के तबादले



राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 142 एएसपी के तबादले
जयपुर। राजस्थान पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। 142 एएसपी का तबादला किया गया है। आज सवेरे तबादला सूची जारी की गई है। लिस्ट में कई ऐसे भी अधिकारी हैं जिन्हें अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इससे पहले पुलिस विभाग के आला अधकारियों में बड़ा बदलाव किया गया था।
डीजी स्तर के सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। हाल ही में पुलिस इंस्पेक्टर्स का भी तबादला किया जा रहा है। प्रदेश को हाल ही में 700 से ज्यादा इंस्पेक्टर मिले हैं। आज जारी हुई पुलिस विभाग की तबादला सूची से पहले देर रात तहसीलदारों की लिस्ट भी जारी गई है। इनमें एपीओ और प्रमोटी अफसरों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आदेशों के अनुसार महेन्द्र सिंह राजवी को एटीएस से डिप्टी कमाण्डेट तृतीय बटालियन बीकानेर,सुरेन्द्र कुमार प्रजापत को अनूपगढ़ से बीकानेर एटीएस, रामप्रताप को पदोन्नत होने के बाद बीकानेर सीआईडी एसएसबी जोन,गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा को जयपुर पुलिस आयुक्तालय,खान मोहम्म्द को साइबर क्राईम बीकानेर से अभय कमांड सेंटर अजमेर,ममता सारस्वत को पुलिस अकादमी से पुलिस परामर्श व सहायता केन्द्र बीकानेर,किरण को डिप्टी कमाण्डेट तीसरी बटालियन बीकानेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल बीकानेर, भंवरलाल को रायसिंहनगर से लीव रिजर्व बीकानेर, बनवारी लाल मीणा को संलूबर से ग्रामीण बीकानेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कैलास सांदू को बीकानेर से अजमेर लगाया गया है।




