
अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के बीच स्पा सेंटर में मिली विदेशी महिला, टीम ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार



अनैतिक गतिविधियों की शिकायतों के बीच स्पा सेंटर में मिली विदेशी महिला, टीम ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार
चूरू। शहर में अनैतिक गतिविधियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच कालिका टीम ने डीटीओ ऑफिस के पास स्थित रिलेक्स स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। दबिश के दौरान टीम को स्पा सेंटर में एक विदेशी महिला और पंजाब की दो अन्य महिलाएं मिलीं।
विदेशी महिला की मौजूदगी ने टीम को सतर्क कर दिया, जो प्रारंभिक पूछताछ में घबराई हुई नजर आई। टीम को स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान नागौर जिले के जाखेड़ा गांव निवासी 32 वर्षीय रामस्वरूप और चूरू जिले के ढाणा निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है। पुलिस उनसे स्पा सेंटर में आने, यहां कितने समय से आने और किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े होने के संबंध में पूछताछ कर रही है। उनके मोबाइल और कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं।
स्पा सेंटर में मिली तीनों महिलाओं से भी पुलिस टीम ने पूछताछ की। महिलाओं ने बताया कि वे स्पा सेंटर में नौकरी करती हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें सख्त चेतावनी देकर उनके सामान सहित मौके से रवाना कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, शहर के कई होटलों, कैफे और स्पा सेंटरों में इसी तरह की गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। नेशनल हाईवे पर स्थित कुछ होटलों में भी अनैतिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस ने कुछ स्थानों को पहले ही चिह्नित कर लिया है और आने वाले दिनों में उन पर बड़े स्तर की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
कालिका टीम की इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य संदिग्ध स्थानों पर हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान अब और तेज किया जाएगा, ताकि शहर में चल रही अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।




