
बीकानेर : न्यायाधीश मांडवी राजवी ने फिर बाल वाहिनियों का किया औचक निरीक्षण, वाहनों में मिली कई कमियां



बीकानेर : न्यायाधीश मांडवी राजवी ने फिर बाल वाहिनियों का किया औचक निरीक्षण, वाहनों में मिली कई कमियां
बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने शनिवार को स्कूलों में संचालित बाल वाहिनियों का पुन: औचक निरीक्षण किया।
न्यायाधीश ने बताया कि यह अभियान का दूसरा दिन है। इस दौरान बाल वाहिनियों में पाई गई कमियों को अविलंब दूर करने के लिए वाहन चालकों को निर्देशित किया गया। शिवबाडी रोड स्थित एक निजी स्कूल के वाहनों में आपातकालीन निकास, प्राथमिक उपचार किट, अग्निशमन यत्र, जीपीएस, ग्रिल व मेश नहीं लगे हुए थे। इसी दौरान महिला थाना रोड पर एक वाहन चालक द्वारा टैक्सी में बच्चों को गेट पर व पीछे की साईड में बिठाया हुआ था और सुरक्षा संबंधी कोई इंतजाम नहीं थे। ऐसे और भी कई बाल वाहन मिले, जिनमें निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को असुरक्षित रूप से बिठाया जा रहा है। इसके लिए उनसे समझाईश की गई। निरीक्षण के दोैरान परिवहन निरीक्षक सुरेन्द्र बेनीवाल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।




