[t4b-ticker]

घोर कलयुग, पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, शव को फेंका नहर में

घोर कलयुग, पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, शव को फेंका नहर में
हनुमानगढ़।
जिले में एक बेटे ने अपनी मां का मर्डर कर शव को नहर में फेंक दिया। मां की हत्या के बाद बेटा मौके से फरार हो गया।मामला जिले के संगरिया थाना क्षेत्र के किकरवाली गांव में गुरुवार रात का है। नशे में आरोपी बेटे महेन्द्रपाल (35) ने अपनी ही मां द्रोपती देवी (55) की हत्या की थी मां का शव 20 किलोमीटर दूर एमएमके नहर में मिला।
प्रांरभिक जानकारी में सामने आया कि आरोपी बेटे ने शराब के लिए मां से रुपए मांगे थे। इस पर मां ने रुपए देने से मना कर दिया। इसी से वह गुस्सा हो गया और मां की हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के घर को अपने कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
आए दिन करता था झगड़ा
जानकारी में सामने आया कि आरोपी बेटे की मां द्रोपती देवी मजदूरी करके मुश्किल से पैसे कमाती थीं। महेन्द्रपाल भी मजदूरी करता था, मगर वह अपने सारे पैसे शराब और जुए में उड़ा देता था। इसके बाद वह मां से पैसों के लिए मारपीट करता था।
मां ने बहन को कॉल कर बताया था, महेंद्र मार रहा है
गुरुवार को द्रोपती देवी ने अपनी छोटी बहन सरोज को फोन कर बताया था कि महेंद्र उससे झगड़ा कर मारपीट कर रहा है। सरोज ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बहन ने फोन किया तो उसकी चीखें लगातार सुनाई दे रही थीं।
द्रोपती देवी घरेलू हिंसा के कारण हर बार पैसे दे देती थीं, मगर इस बार पैसे देने से मना करने पर बेटे ने नशे और गुस्से में आकर गुरुवार को मां की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मामला हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाने का है। यहां की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामला हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाने का है। यहां की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मामले की रिपोर्ट मामा ने लिखवाई
शुक्रवार सुबह महिला के भाई मदनलाल (निवासी वार्ड-33, हनुमानगढ़ टाउन) को घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत संगरिया थाने में भांजे महेन्द्रपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।
परिवार के अनुसार महेन्द्रपाल नशे का आदी था और मजदूरी करता था। द्रोपती देवी का एक बेटा पहले ही गुजर चुका था, इसलिए वह अकेले इसी बेटे के साथ रहती थीं।
लाठी-फट्टी से मारा
थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि महेन्द्रपाल ने गुरुवार रात अपनी मां द्रोपती देवी पर लाठी से बेरहमी से हमला किया, जिससे उनकी जान चली गई। महिला के शरीर पर गहरी चोटों के निशान मिले है। हत्या के बाद महेन्द्रपाल ने रात में शव को एमएमके नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।

Join Whatsapp