
शहर के इस इलाके में महिला को चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया



शहर के इस इलाके में महिला को चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया
बीकानेर। बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ रहे है आये दिन लूटपाट चैन तोडऩ की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस की सख्ती के बाद भी इनमें किसी तरह का डर नहीं है। इसमें भुट्टों का बास निवासी पीडि़त नूरजहां बानो पत्नी फिरोज खां ने एम.एस. गल्र्स हॉस्टल के पीछे भुट्टों का बास निवासी नोईन खान उर्फ ढिल्लू व उसके भाई सोहन खान उर्फ लक्की पुत्रगण सलीम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 13 नवंबर को भुट्टों का बास की है।
परिवादिया ने बताया कि आरोपियों ने चाकू दिखाकर व झपट्टा मारकर उससे पर्स जबरदस्ती छीन लिया और गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र तोडक़र भाग गए। परिवादिया ने बताया कि उसके पर्स में 3700 रुपए थे। इसके अलावा कीमती मंगलसूत्र भी दोनों भाई तोडक़र ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राकेश को सौंपी गई है।




