
बीकानेर: SBI बैंक में चोरी, चोरों ने 12 बोर की बंदूक और 27 कारतूस उड़ाए



बीकानेर: SBI बैंक में चोरी, चोरों ने 12 बोर की बंदूक और 27 कारतूस उड़ाए
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के बीकमपुर गांव में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर शाखा में घुसकर लाइसेंसी 12 बोर बंदूक और 27 कारतूस चोरी कर ले गए। इस संबंध में शाखा प्रबंधक शिवा पाण्डे पुत्र कमलेश कुमार पाण्डे ने बज्जू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार चोरी की यह वारदात 13 और 14 नवम्बर की मध्यरात्रि को हुई। चोर शाखा के पीछे की तरफ से घुसे, जहां उन्होंने पहले ग्रिल गेट और शटर तोड़ा, फिर कैश रूम की ग्रिल को तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, चोर रात करीब 11:50 बजे शाखा में दाखिल हुए थे। बैंक में घुसने के बाद उन्होंने कैमरे बंद कर दिए और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूचना पर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसआई मनीराम गोदारा को मामले की जांच सौंपी गई है।




