
पूर्व और पश्चिम के दोनों विधायकों की लापरवाही का दंड भुगत रही है बीकानेर की जनता



पूर्व और पश्चिम के दोनों विधायकों की लापरवाही का दंड भुगत रही है बीकानेर की जनता
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बात करे दोनो विधानसभा की तो शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क खुदी हुई है कछुए से भी धीमी गति से काम चल रहा है लेकिन दोनों विधायक कहाँ है जनता ढूंढ़ रही है एक भी विधायक या कोई भी अधिकारी फील्ड में जाकर काम की गति नही देख रहा है जिसका खामयाजा बीकानेर की बोली भाली जनता भुगत रही है काम चल रहे है लेकिन इनकी गति तो भगवान भरोसे है करनी नगर लालगढ की 800 मीटर की सड़क को बनाने में करीब 8 महीने लग गए है लेकिन अभी तक काम पूरा नही हुआ है मजे की बात है कि इस सड़क को पहले भरा जाता है दो दिन वापस खोद लिया जाता है काम करने वाली कंपनी खुद भी समझ नही पा रही है कि प्रॉब्लम क्या है ।रात के समय मे बुजर्ग लोगो का वहाँ से चलना भी मुश्किल हो गया है क्योकि एक तो सड़कें टूटी हुई दूसरी उस सड़क पे अंधेरा भी रहता है कोठारी रोड पर भी यही हालत हैं।
शहर के कई प्रमुख इलाकों में सड़कें टूटी पड़ी हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। कई जगहों पर तो स्थिति ये है की कई महीनों से काम चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो सका है। यातायात व्यवस्था भी बदतर होती जा रही है। कई प्रमुख चौराहों पर सिग्नल की अनुपस्थिति और अनियंत्रित पार्किंग की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। बात करें बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधायकों की तो अब तो ऐसा लगने लग गया है की दोनों ही शहर की समस्या को लेकर फिल्ड में कम ही नजर आते है। हालंकि पिछले दिनों ही बैठक में बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने अपनी बात रखी थी। वहीं बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने शुक्रवार को नाला निर्माण कार्य का निरिक्षण किया। जबकि सिद्धि कुमारी के घर से कुछ दूरी पर स्थित करणी नगर में हालात किसी से छुपे नहीं है। ऐसे में दोनों ही विधायकों को अब आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए फिल्ड में आने की आवश्यकता है। मौके पर अधिकारीयों को बुलाकर आमजन की समस्याओं का समाधान हो।
शहर के हालात
गजनेर रोड पर सड़क के निर्माण का काम अब शुरू हुआ है। कई महीनों से यह सड़क टूटी पड़ी थी और इसपर चलना वाहन चालकों और पैदल यात्रियों के लिए खतरे से खाली नहीं था। अब जबकि निर्माण कार्य शुरू हुआ है, लोग आशा कर रहे हैं कि जल्द ही इस सड़क की हालत बेहतर हो। करणी नगर क्षेत्र में पिछले आठ महीनों से सड़कों का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। गड्ढे खुदे हुए हैं भारी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़कें जर्जर हालत में हैं। दिनभर मिटटी उड़ने की वजह से परेशानी ही परेशानी है। बीकानेर में नगर निगम की सड़क पर हाल ही में फिर से गड्ढा खोद दिया हैं। स्थानीय लोग इस स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं और प्रशासन से जल्द सुधार की उम्मीद जताते हुए बेहतर सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। गजनेर ब्रिज से कोठरी अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क भी काफी खराब थी। वहां भी अब सड़क का काम शुरू हुआ है।




