[t4b-ticker]

रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की बदल गई आईपीएल टीम, अर्जुन तेंदुलकर समेत ये 5 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड

रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की बदल गई आईपीएल टीम, अर्जुन तेंदुलकर समेत ये 5 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड

आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बड़ी डील हुई है। सीएसके के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सीएसके से राजस्थान रॉयल्स भेज दिया गया है। अब जडेजा 14 करोड़ की मोटी रकम के साथ अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे। वहीं, राजस्थान ने अपने कप्तान संजू सैमसम को सीएसके भेजने का फैसला लिया है। संजू 18 करोड़ की मोटी रकम के साथ सीएसके से जुड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच ये डील लंबे समय से चल रही थी। दरअसल, आईपीएल 2026 से पहले सभी फ्रेंचाइजियों के पास खिलाड़ियों के रिटेंशन की आखिरी तारीख आज थी। इस ट्रेड विंडो में जडेजा, संजू सैमसन, सैम करन, मोहम्मद शमी, मयंक मार्कंडेय, अर्जुन तेंदुलकर, नीतीश राणा और देनोवन फरेरा जैसे नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी ने किस टीम का दामन थामा।

सैम करन – CSK से RR में शामिल
इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को CSK से RR में ट्रेड किया गया है.

मोहम्मद शमी – अब LSG का हिस्सा
तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से लखनऊ (LSG) में ट्रेड किया गया है.

मयंक मार्कंडेय – मुंबई इंडियंस में वापसी
लेग-स्पिनर मयंक (KKR) से Mumbai Indians (MI) लौट आए हैं.

अर्जुन तेंदुलकर – अब LSG में
युवा बॉलिंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को MI से LSG में ट्रेड किया गया है.

नीतीश राणा – दिल्ली कैपिटल्स का नया हिस्सा
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नीतीश राणा को RR से DC में ट्रेड किया गया है.

डोनोवन फरेरा – RR में वापसी
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर फरेरा को DC से RR में ट्रेड किया गया है.

Join Whatsapp