
बीकानेर : दोपहर में पड़ोस में जाने के लिए घर से निकली नाबालिग लडक़ी हुई लापता, पिता ने युवक पर लगाया भगा ले जाने का अरोप



बीकानेर : दोपहर में पड़ोस में जाने के लिए घर से निकली नाबालिग लडक़ी हुई लापता, पिता ने युवक पर लगाया भगा ले जाने का अरोप
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लडक़ी दोपहर को अपने पड़ोस में जाने का बोलकर घर से निकली लेकिन वह वापिस अपने घर नहीं लौटी तो परेशान परिजनों को हाल बेहाल है। इस सम्बंध में नाबालिग के पिता ने नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 13 नवंबर की दोपहर करीब तीन सवा तीन बजे पड़ौसी के घर जाने के लिए नाबालिग बाहर निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवादी ने रिपोर्ट देेते हुए आरोपी उसकी बेटी को भगा ले गया। इस दौरान उसकी बेटी घर से आभूषण व 45 हजार की नकदी भी घर से ले गयी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




