[t4b-ticker]

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 : लापरवाही बरतने पर 261 बीएलओ और 27 सुपरवाइजर को नोटिस, 57 बीएलओ और 04 सुपरवाइजर को 17 सीसीए चार्जशीट

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 : लापरवाही बरतने पर 261 बीएलओ और 27 सुपरवाइजर को नोटिस, 57 बीएलओ और 04 सुपरवाइजर को 17 सीसीए चार्जशीट

SIR कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई-श्रीमती नम्रता वृष्णि, जिला निर्वाचन अधिकारी

जिले में डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

बीकानेर पश्चिम ईआरओ ने शुक्रवार को एक साथ 122 बीएलओ को दिए कारण बताओ नोटिस

बीकानेर, 14 नवम्बर। प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) चल रहा है। जिले में भी यह कार्य प्रगति पर है। लेकिन इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसआईआर कार्य में जिले में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस और चार्जशीट देने की कार्रवाई संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों ( ईआरओ) द्वारा लगातार जा रही है। आवश्यकतानुसार निलंबन की कार्रवाई भी की जाएगी।

जिले में अब तक 261 बीएलओ और 27 सुपरवाइजर को नोटिस जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने बताया कि जिले भर में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) कार्य में लापरवाही बरतने पर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा जिले में अब तक कुल 261 बीएलओ और 27 सुपरवाइजर्ज को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। साथ ही 57 बीएलओ व 04 सुपरवाइजर को 17 सीसीए चार्जशीट दी जा चुकी है। बीकानेर पश्चिम ईआरओ श्री रमेश देव ने शुक्रवार को एक साथ 122 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए।

बीकानेर पूर्व- 45 कार्मिकों को नोटिस और 34 बीएलओ को चार्जशीट

बीकानेर पूर्व ईआरओ सुश्री महिमा कसाना ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) कार्य में लापरवाही बरतने पर अब तक 14 बीएलओ, 15 सुपरवाइजर, 3 सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, 10 हेल्प डेस्क कार्मिकों और 03 सूचना सहायक व बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रेक्टर समेत कुल 45 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस और 34 बीएलओ को चार्जशीट दी चुकी है।

बीकानेर पश्चिम- 148 बीएलओ को नोटिस और 01 बीएलओ को चार्जशीट

बीकानेर पश्चिम ईआरओ श्री रमेश देव ने बताया कि शुक्रवार को एक साथ 122 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। अब तक 148 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस और 01 बीएलओ को 17 सीसीए की चार्जशीट दी जा चुकी है।

कोलायत- 18 कार्मिकों को दी चार्जशीट

कोलायत ईआरओ श्री राजेश नायक ने बताया कि अब तक 08 बीएलओ, 02 सुपरवाइजर, 03 पटवारी, 02 कार्यालय स्टाफ और 03 ब्लॉक लेवल अधिकारी को 17 सीसीए चार्जशीट दे चुके हैं।

नोखा – 15 बीएलओ को नोटिस और 04 बीएलओ को चार्जशीट

नोखा ईआरओ श्री गोपाल जांगीड़ ने बताया कि अब तक 15 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस और 04 बीएलओ को 17 सीसीए चार्जशीट जारी की है।

श्रीडूंगरगढ़- 66 कार्मिकों को नोटिस, 02 बीएलओ को चार्जशीट

श्रीडूंगरगढ़ ईआरओ श्री शुभम शर्मा ने बताया कि अब तक 62 बीएलओ व 04 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस और 02 बीएलओ को 17 सीसीए चार्जशीट दे चुके हैं।

खाजूवाला- 28 कार्मिकों को नोटिस और 01 बीएलओ को चार्जशीट

खाजूवाला ईआरओ श्री पंकज गढ़वाल ने बताया कि अब तक 20 बीएलओ व 08 सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस और 01 बीएलओ को चार्जशीट दे चुके हैं।

लूणकरणसर – 02 बीएलओ को नोटिस और 09 कार्मिकों को चार्जशीट

लूणकरणसर ईआरओ श्री दयानंद रॉयल ने बताया कि अब तक 02 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस और 07 बीएलओ व 02 सुपरवाइजर को चार्जशीट दे चुके हैं।

जिले में अब तक 94.07 फीसदी मतदाताओं तक पहुंच चुके गणना प्रपत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने बताया कि अभियान के शुरुआती 10 दिनों में जिले के 94.07 फीसदी मतदाताओं तक बूथ लेवल अधिकारी (BLO) ने गणना प्रपत्र पहुंचा दिए हैं। इसमें नोखा विधानसभा की प्रगति सर्वाधिक 96.12 फीसदी है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित एवं एकत्रित कर रहे हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बीएलओ सक्रियता से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचकर जानकारी का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं। 04 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में बीएलओ नाम, पता, आयु और अन्य विवरणों का सूक्ष्म सत्यापन कर रहे हैं।

डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वृष्णि ने बताया कि भरे हुए गणना प्रपत्रों का डिजिटल रूपांतरण ईसीआईनेट पर चल रहा है। जिले में अब तक 8.54 फीसदी फॉर्म डिजिटल रूप से दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें खाजूवाला में सर्वाधिक 10.89 फीसदी दर्ज किए गए हैं। श्रीमती वृष्णि ने सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटाइजेशन की गति को और तेज किया जाए तथा बीएलओ को आवश्यक तकनीकी सहायता सुनिश्चित की जाए।

ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध—

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऑनलाइन गणना फॉर्म भरने के विकल्प का अधिकाधिक उपयोग करें। मतदाता voters.eci.gov.in पर सीधे गणना प्रपत्र भर सकते हैं।ऑनलाइन भरे गए फॉर्म सीधे संबंधित बीएलओ को प्राप्त हो जाते हैं, जिससे मतदाता को पुन: फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं रहती।

Join Whatsapp