
कोरोना काल में आमजन के लिये कर्णवीर बनी संस्थाओं का होगा सम्मान





बीकानेर। शहरी जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा कोरोना योद्धाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किए जाने के संबंध में एक आवश्यक संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर मेघराज आचार्य की अध्यक्षता में रखी गई। सचिव खुशाल चंद व्यास ने बताया कि कोरोना महामारी में बीकानेर में जिन प्रमुख संस्थाओं द्वारा अपना योगदान दिया है। व्यास ने बताया कि राजीव यूथ क्लब,रामलाल सूरजदेवी रांका ट्रस्ट,हिन्दु जागरण मंच,कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी,राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण अंसगठित मजदूर यूनियन,विप्र फाउण्डेशन,धरणीधर ट्रस्ट,भाजपा जस्सूसर गेट मंडल,पीबीएम हेल्प कमेटी,उपमहापौर राजेन्द्र पंवार,भ्रष्टाचार निरोधक एवं जनकल्याण संस्था व जय भीम संस्थान के पांच पांच कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा फिल्ड में कार्य करने वाले मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मीटिंग में संभाग प्रभारी शबनम बनो,नवीन आचार्य,जिलाध्यक्ष संतोष परिहार,सचिव लक्ष्मी तंवर आदि मौजूद रहे। संचालन संगठन सचिव रमेश सैनी ने की।

