
खेत में काम कर रहे किसान पर हथियारबंद लोगों ने बोला हमला, हवाई फायर व लूटपाट कर जान से मारने की धमकी दी



खेत में काम कर रहे किसान पर हथियारबंद लोगों ने बोला हमला, हवाई फायर व लूटपाट कर जान से मारने की धमकी दी
बीकानेर। ग्राम हिराई की ढाणी में रात खेत में काम कर रहे किसान पर हथियारबंद लोगों द्वारा हमला, हवाई फायर, लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस थाना कोलायत में प्रार्थी सुमेरसिंह पुत्र धोकलसिंह राजपूत (47) निवासी हिराई की ढाणी ने गंभीर आरोप लगाते हुए विस्तृत रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी 12 नवंबर की रात लगभग 12 बजे अपने मुकाते पर लिए गए खेत (गोपाराम बाह्वामण का खेत) पर ट्रैक्टर से तवी निकाल रहा था। इसी दौरान उम्मेदसिंह पुत्र कानसिंह, विजयसिंह, नख्तसिंह, छोटूसिंह, धर्माराम, श्रवणसिंह समेत पांच-सात अन्य लोग बोलेरो, गेटवे, नेकसॉन, ट्रैक्टर आदि वाहनों में सवार होकर खेत में जबरदस्ती घुस आए।
आरोप है कि सभी के हाथों में लाठियां, सरिए, कुल्हाडिय़ां, चौसंगी थीं तथा उम्मेदसिंह ने बंदूक से हवाई फायर किया। इसी दौरान प्रार्थी को मां-बहन की गालियां देते हुए धमकी दी कि ट्रैक्टर से उतर, नहीं तो गोली मारकर खत्म कर देंगे।
डर के चलते जैसे ही प्रार्थी नीचे उतरा, आरोपी शराब के नशे में धुत्त होकर उसे जान से मारने के इरादे से दौड़े। प्रार्थी के चिल्लाने पर पास के खेत में काम कर रहे भींवसिंह, भंवरसिंह और राजूसिंह मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि धर्माराम जाट ने लोहे के सरिए से वार करने की कोशिश की, जिसे भंवरसिंह ने रोककर बड़ी अनहोनी होने से बचाया। इस दौरान विजयसिंह और नख्तसिंह ने प्रार्थी के गले में पहना फूलड़ा तोडक़र छीन लिया और जेब से 680 रुपये व कागजात ले लिए।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि उम्मेदसिंह ने बंदूक प्रार्थी की कनपटी पर रखकर कहा कि खेत छोडक़र निकल जा, नहीं तो जिंदा नहीं बचेगा, मेरे ऊपर दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं, एक और सही। इसके बाद सभी आरोपी कुछ देर बाद मौके से फरार हो गए। प्रार्थी की रिपार्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई जयसिंह को सौंपी गई है।
बता दें कि इस मामले में उम्मेदसिंह ने भी मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए राजूसिंह, मनोहर सिंह, सुमेर सिंह, भंवर सिंह, भीम सिंह, महेन्द्र सिंह, नारायण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।




