
युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, पत्नी पर हत्या का आरोप, हत्या कर शव को फांसी पर लटकाओं



युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, पत्नी पर हत्या का आरोप, हत्या कर शव को फांसी पर लटकाओं
बीकानेर। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 5 बीएसएम भूरासर में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने गंभीर मोड़ ले लिया है। मृतक के भाई ने उसकी पत्नी और पड़ोसी पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में विस्तृत रिपोर्ट दी, जिस पर रणजीतपुरा थाना पुलिस ने धारा 103(1), 3(5) बीएनएम 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने दर्ज करवायी रिपोर्ट
प्रार्थी हंसराज पुत्र हेतराम निवासी चक 3 एमएसडी, डाबला, रायसिंहनगर ने रिपोर्ट में बताया कि उनका भाई बंशीलाल (55) निवासी चक 5 बीएसएम भूरासर कुछ समय से पारिवारिक तनाव में था। हंसराज ने आरोप लगाया कि बंशीलाल की पत्नी मोनिका और पड़ोसी पृथ्वीराज उर्फ पृथ्वी के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते घर में लगातार विवाद होता था।
हंसराज के अनुसार, मृतक बंशीलाल ने पहले भी रणजीतपुरा थाने में लिखित परिवाद देकर कहा था कि उसे दोनों से जान का खतरा है और ये लोग उसके साथ किसी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने तब पृथ्वीराज को उसके घर आने पर पाबंदी भी लगा दी थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि 12 नवंबर की शाम पड़ोसी अनिल पुत्र कृष्णलाल ने पृथ्वीराज को बंशीलाल के घर के अंदर देखा था और घर से तेज आवाज में झगड़े की आवाजें भी सुनी थीं। लेकिन किसी झूठे आरोप के डर से वह बीच-बचाव करने नहीं गया।
प्रार्थी का आरोप है कि अवैध संबंधों के चलते दोनों ने मिलकर बंशीलाल की हत्या की और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया, जिससे मामला आत्महत्या जैसा दिखे। रिपोर्ट के अनुसार, घटना की सूचना परिजनों को गांव के ही जयपाल पुत्र हजारीराम ने दी कि बंशीलाल फांसी पर लटका मिला है। जब पूरा परिवार मौके पर पहुंचा और आसपास पूछताछ की तो संदिग्ध परिस्थितियां सामने आई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




