
दिल्ली ब्लास्ट केस: पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी का घर IED ब्लास्ट से उड़ाया गया, 6 दिसंबर को थे देशभर में धमाकों के प्लान



दिल्ली ब्लास्ट केस: पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी का घर IED ब्लास्ट से उड़ाया गया, 6 दिसंबर को थे देशभर में धमाकों के प्लान
खुलासा न्यूज़, नई दिल्ली/पुलवामा। दिल्ली कार ब्लास्ट केस में बड़ा एक्शन देखने को मिला है। गुरुवार रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा के कोइल इलाके में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। यह कार्रवाई DNA रिपोर्ट से उमर की शिनाख्त की पुष्टि होने के बाद की गई। 10 नवंबर को दिल्ली में हुए धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
DNA रिपोर्ट में हुई आतंकी की पुष्टि
गुरुवार को हुई DNA मैचिंग रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया कि ब्लास्ट में उपयोग हुई कार में आतंकी डॉ. उमर नबी ही मौजूद था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा में उसके घर को विस्फोटक लगाकर नष्ट कर दिया। उमर के माता-पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
6 दिसंबर को थे धमाकों के प्लान
खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार 8 आतंकियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनका प्लान था कि 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के दिन, दिल्ली सहित देशभर के कई शहरों में सिलसिलेवार धमाके किए जाएं। आतंकियों ने इसके लिए 32 कारों का इंतजाम किया था, जिनमें से i20, इको स्पोर्ट और ब्रेजा कारें भी शामिल थीं, इन्हीं वाहनों का इस्तेमाल धमाके और विस्फोटक पहुंचाने के लिए किया जाना था।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर
दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस ब्यूरो। संयुक्त रूप से इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी हैं।
सुरक्षा एजेंसियां अब भी 32 में से कुछ संदिग्ध वाहनों की तलाश कर रही हैं। साथ ही देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मॉल और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।




