[t4b-ticker]

अंता विधानसभा उपचुनाव: 3 राउंड की मतगणना पूरी, इस पार्टी का कैंडिडेट आगे

अंता विधानसभा उपचुनाव: 3 राउंड की मतगणना पूरी, इस पार्टी का कैंडिडेट आगे

अंता (बारां) विधानसभा उपचुनाव में करीब 30 हजार वोटों की गिनती पूरी हो गई है। 3 राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया 11203 वोट के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा 10131 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भाजपा के मोरपाल सुमन फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। उन्हें 7705 वोट मिले हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया- मतगणना के लिए बॉयज पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में 14 टेबल लगाई गई हैं। कुल 20 राउंड में गिनती की जाएगी। इस उपचुनाव में कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अंता विधानसभा में 11 नवंबर को 80.21 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। कॉलेज तिराहे पर बेरिकेडिंग कर रखी है। इसके बाद कॉलेज रोड से मतगणना स्थल तक अनधिकृत लोगों का प्रवेश बंद है।ऐसे में कॉलेज तिराहे पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ मौजूद है। जो रुझान आने के साथ ही नारेबाजी कर रहे है। यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Join Whatsapp