[t4b-ticker]

बीकानेर : वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर घर से नगदी व जेवरात चोरी के मामले में नाबालिग निरूद्ध, पुलिस ने लाखों का माल किया बरामद

बीकानेर : वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर घर से नगदी व जेवरात चोरी के मामले में नाबालिग निरूद्ध, पुलिस ने लाखों का माल किया बरामद
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर घर से नगदी और जेवरात चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए नाबालिग को निरूद्ध चोरी का लाखों का सामान बरामद किया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया गीता रानी ने 8 नवंबर को मुकदमा दर्ज करवातेे हुए बताया कि बजरंग धोरे के सामने उसके घर पर आरोपी आए और उससे पैसे मांगे। जब पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ छीना झपटी करते हुए सोने के आभूषण और हजारों की नकदी ले गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मुक्ताप्रसाद पुलिस ने सीओ सिटी श्रवणदास संत केे सुपरविजन में थानाधिकारी विजेन्द्र कुमार शीला के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए नाबालिग को निरूद्ध किया है। जिससे मामले में चोरी का लाखों का सामान बरामद कर किशोर गृह भिजवाया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विजेन्द्र कुमार शीला, हनुमान ङ्क्षसह, विजय, मितेन्द्र सिंह, छगनलाल शामिल रहें।

Join Whatsapp