[t4b-ticker]

बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र में देर रात हथियारों से लैस बदमाशों घर में घुसकर किया हमला, महिला की लज्जा की भंग, पिता-पुत्र घायल

बीकानेर : शहर के इस क्षेत्र में देर रात हथियारों से लैस बदमाशों घर में घुसकर किया हमला, महिला की लज्जा की भंग, पिता-पुत्र घायल
बीकानेर। दीपावली पर हुए विवाद में रंजिश के चलते सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बीच-बचाव करने आई महिला के साथ लज्जा भंग की घटना भी हुई। इस संबंध में पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके भाई और चेतन सिंह उर्फ चींटू के बीच दीपावली के समय बोलचाल हो जाने के बाद से दोनों में रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते 12 और 13 नवम्बर की मध्यरात्रि करीब 12:30 बजे, चेतन सिंह उर्फ चींटू, हर्षित नायक उर्फ शूटर, मनोज नायक उर्फ भाजपा, जय सिंह उर्फ भैरू, महेन्द्र छींपा और 5-7 अन्य हथियारबंद लोग मोटरसाइकिलों और वेगन आर गाड़ी में सवार होकर पीडि़त के घर पहुंचे। पीडि़त ने बताया कि उसका भाई जान बचाकर घर के अंदर भाग गया तो आरोपियों ने उसके पिता पर हमला कर दिया। हर्षित नायक उर्फ शूटर ने पिता के सिर पर जान से मारने की नीयत से वार किया, जबकि अन्य आरोपियों ने तलवार और सरियों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे प्रार्थी और उसकी पत्नी पर भी हमला किया गया। रिपार्ट के अनुसार, जय सिंह उर्फ भैरू ने उस पर पत्थर मारा, और हर्षित नायक उर्फ शूटर ने उसकी पत्नी का हाथ पकडक़र नीचे गिरा दिया और उसकी लज्जा भंग की। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि जय सिंह उर्फ भैरू और चेतन सिंह उर्फ चींटू के पास पिस्तौल भी थीं। आरोपियों ने पिता पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, और जाते समय जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त के अनुसार, उक्त सभी आरोपी सिंडिकेट गैंग नामक गिरोह बनाकर अपराध करते हैं और उनके विरुद्ध विभिन्न पुलिस थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। हमले में घायल प्रार्थी के पिता और प्रार्थी दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके शरीर पर लगी चोटों का चिकित्सीय निरीक्षण करवाया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच एएसआई बाबूलाल को सौंपी।

Join Whatsapp