
पुलिस ने अवैध रुप से खुदरा बिक्री करते हुए डीजल सदृश्य पदार्थ से भरा हुआ टैंकर जब्त



पुलिस ने अवैध रुप से खुदरा बिक्री करते हुए डीजल सदृश्य पदार्थ से भरा हुआ टैंकर जब्त
बीकानेर। बज्जू पुलिस ने नगरासर गांव में अवैध रूप से डीजल बेचते हुए एक मोबाइल पंप टैंकर जब्त किया है। पुलिस ने इसमामले में चालक हेतराम को गिरफ्तार किया और टैंकर से 5200 लीटर ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया। यह कार्रवाई आवश्यकवस्तु अधिनियम और पेट्रोलियम अधिनियम के तहत की गई है।कोलायत सीओ संग्रामसिंह ने बताया कि एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। नगरासर में टीम ने एकमोबाइल पंप टैंकर से ज्वलनशील पदार्थ बेचते हुए एक व्यक्ति को देखा।पुलिस को देखते ही आरोपी ने नोजल बंद कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ में आरोपी ने डीजल बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि 6000 लीटर क्षमता का यह टैंकर पूरी तरह भरा हुआथा। जिसमें से करीबन 800 लीटर चालक द्वारा बेचना पाया गया हैं। सार्वजनिक स्थान पर बिना वैध अनुमति के पेट्रोलियम पदार्थबेचना अपराध की श्रेणी में आता है।
जब्त किए गए टैंकर को बज्जू लाया गया, जहां जांच में उसमें 5200 लीटर ज्वलनशील पदार्थ पाया गया। इसके नमूने जांच के लिएभेजे गए हैं।एएसआई ओमप्रकाश और रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अशोक कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7, पेट्रोलियम अधिनियम की धारा 4/5 और 287 बीएनएस के तहत की गई है।मामले की आगे की जांच उपनिरीक्षक प्रेमसिंह को सौंपी गई है।




