
बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ कि पुलिस की गाड़ी के शीशे तोडक़र पथराव किया, सब इंस्पेक्टर हुआ चोटिल



बीकानेर: अचानक ऐसा क्या हुआ कि पुलिस की गाड़ी के शीशे तोडक़र पथराव किया, सब इंस्पेक्टर हुआ चोटिल
बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला पुलिस थाने इलाके के 40 केवाईडी में मोघों को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि आमजन ने पुलिस पर पथराव कर गाड़ी के शीशे तक तोड़ डाले। पुलिस थाना खाजूवाला की टीम पर मोघे बदलने को लेकर किया पथराव, 40केवाईडी में पथराव कर पुलिसकर्मियों के साथ की गई धक्का-मुक्की, खाजूवाला थाना की सरकारी डायल 112 बोलेरों के शीशे तोड़े, एक जेसीबी मशीन के भी तोड़े गए शीशे, मौके पर सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह व तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई चोटिल होने से बाल-बाल बचे, खाजूवाला सीओ अमरजीत, तहसीलदार राजकुमारी बिश्नोई व खाजूवाला सीआईसुरेंद्र प्रजापत मौके पर.




