[t4b-ticker]

भारतमाला सडक़ पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए एक दर्जन से अधिक अवैध निर्माण को हटाया

भारतमाला सडक़ पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए एक दर्जन से अधिक अवैध निर्माण को हटाया
खुलासा न्यूज बीकानेर। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा पुलिस ने भारतमाला सडक़ पर बड़ी कार्रवाई की है। रासीसर से करीब पांच किलोमीटर के दायरे में सडक़ किनारे बने कुल 16 अवैध निर्माणों को हटाया गया। ये कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (हृ॥्रढ्ढ) के सहयोग से की गई।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि ये अवैध निर्माण, जिनमें होटल और ढाबे शामिल थे, ट्रकों के खड़े होने का कारण बनते थे, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी। पूर्व में भी इन अवैध होटलों और ढाबों को बंद करवाया गया था।
बुधवार को हुई इस कार्रवाई में छोटे-बड़े सभी 16 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। ये अभियान सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात प्रवाह को सुचारु बनाने के उद्देश्य से चलाया गया है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में जेठाराम (सउनि), तेजाराम (कानि) और आरएसी जाप्ता पुलिस थाना नोखा की टीम शामिल थी।

Join Whatsapp