[t4b-ticker]

पीबीएम अस्पताल की पार्किंग में मनमानी वसूली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पीबीएम अस्पताल की पार्किंग में मनमानी वसूली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की दुपहिया पार्किंग में मनमानी वसूली का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन द्वारा दुपहिया वाहन के लिए तय किए गए ₹5 के शुल्क की जगह पार्किंग कर्मी लोगों से ₹10 वसूल कर रहे हैं। पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा खुलेआम निर्धारित राशि से अधिक पैसे लेने पर वाहन चालकों में भारी रोष है।
इलाज कराने के लिए बीकानेर संभाग के विभिन्न जिलों से आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को इस अनियमित वसूली से परेशान होना पड़ रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि यह सब पीबीएम प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है, क्योंकि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अस्पताल आने वालों ने जिला प्रशासन और पीबीएम प्रबंधन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि मरीजों और आमजन को राहत मिल सके और मनमानी वसूली पर रोक लगाई जा सके।

Join Whatsapp