
बीकानेर: दो डेयरी बूथों में सेंधमारी, नकदी व सामान किया पार





बीकानेर: दो डेयरी बूथों में सेंधमारी,नकदी व सामान किया पार
बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में चोरों ने दो डेयरी बूथों को निशाना बनाकर नकदी व सामान पार कर लिया। जानकारी के अनुसार कोलायत हाल सुपर मार्केट बीछवाल निवासी हरिशंकर ने रिपोर्ट दी कि 10 नवंबर की रात को अज्ञात चोरों ने उसके डेयरी बूथ का ताला तोड़कर दो बोरे नमकीन, एक इलेक्ट्रिक कांटा, 3750 रुपए, सिगरेट और रजनीगंधा के पैकेट चोरी कर लिए। इसी रात लालसिंह के बूथ से भी चोर दो गैस टंकी, एक कांटा, करीब 6,300 रुपए, सिगरेट, गुटखा और बीड़ी आदि सामान ले गए। पुलिस नेप्रार्थियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।




