
बीकानेर : शादी कार्यक्रम से खाना खाकर लौट रहे युवक को रोककर की मारपीट





बीकानेर : शादी कार्यक्रम से खाना खाकर लौट रहे युवक को रोककर की मारपीट
बीकानेर। शादी कार्यक्रम से खाना खाकर लौट रहे एक युवक के साथ रोककर मारपीट करने का मामला जामसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस सम्बंध में जलालसर निवासी शकील शाह पुत्र शरीफ शाह ने इरफान पुत्र सतार खान, सतार खान पुत्र कमरू खान, शौकत खान पुत्र कमरू खान, फारूख खान पुत्र असकर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 8 नवंबर को बाबु खां के घर शादी थी। जहां पर खाना खाकर जैसे ही निकला तो आरोपियों ने गुमानाराम की दुकान के पास उसे रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में परिवादी के हाथ की अंगुली पर सरिये से चोट लगी और खून निकलने लगा। परिवादी ने बताया कि इस दौरान उसे शोर-शराबा किया तो आसपास के लोग पहुंचे और उसे इलाज के लिए लेकर गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामकेश को दी है।




