
बीकानेर : भारतमाला पर बढ़ते हादसों के बाद जागा प्रशासन, अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर





बीकानेर : भारतमाला पर बढ़ते हादसों के बाद जागा प्रशासन, अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
बीकानेर। सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए नोखा क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पुलिस और एनएचएआई की संयुक्त कार्रवाई में भारतमाला रोड पर अवैध रूप से बने होटल, ढाबे और अन्य निर्माणों को हटाया गया। ये अवैध ढांचे ट्रकों के खड़े होने और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ाने का कारण बन रहे थे। पहले भी कई बार ऐसे ढाबों को बंद करवाया जा चुका है। बुधवार को रासीसर से लगभग पांच किलोमीटर क्षेत्र में सडक़ किनारे बने छोटे-बड़े कुल 16 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई अरविंद कुमार पुनी, जेठाराम, तेजाराम और आरएसी जाप्ता भी मौजूद रहा। यह अभियान का उद्देश्य लगातार बढ़ रहे सडक़ कम करना है।




