
भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त से भरी पिकअप को पुलिस ने किया जब्त, चालक पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार





बीकानेर। बीकानेर जिले में पिछले लंबे समय से तस्करों का बोलबाल ज्यादा है आये दिन अवैध एमडी, डोडा पोस्त जब्त कर रही है। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक पुलिस रेंज के हेमंत कुमार शर्मा व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर पुलिस अवैध तस्करों को पकडऩे का काम कर रही है। इस क्रम में प्रेम सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू ने मय टीम 11 नवम्बर को पुलिस ने रात्रि को बज्जू से बांगङसर रोङ पर वाहनों की चैकिंग शुरु की गई, इस दौरान बज्जू की तरफ से एक पीकअप गाङी आई, जिसको रुकने का ईशारा किया लेकिन पीकअप गाङी का चालक अपनी गाङी को सङक से निचे रेतीली जमीन में उतार कर जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर मौका से भाग गया, पीकअप गाङी की तलाशी ली गई तो दो अलग – अलग प्लास्टिक कट्टों में कुल 34 किलो 305 ग्राम अवैध डोडा भरे मिले, डोडा पोस्त सहित पीकअप गाङी को जब्त किया जाकर पीकअप गाङी चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सक्षम धाराओं में अभियोग पंजीबद्ध किया गया है। पीकअप गाङी का चालक पीकअप गाङी को साईड में रेतिली जमीन में छोङकर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से भाग गया था, जिसको ट्रेस आउट करने के प्रयास जारी है।
टीम- प्रेम सिंह उप निरीक्षक, डालुराम हैड कानिस्टेबल, जोगेन्द्र कानिस्टेबल, किशनलाल कानिस्टेबल, रामकुमार कानिस्टेबल




