[t4b-ticker]

युवक को शराब में जहर मिलाकर मारने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

युवक को शराब में जहर मिलाकर मारने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर पुलिस थाना के लालेरा गांव में एक युवक को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर मारने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत युवक के भाई ने दर्ज कराई है, जिसमें भंवरलाल पुत्र आसाराम और उसके 2-3 साथियों पर आरोप लगाया गया है।पुलिस ने बताया कि लालेरा निवासी किशनलाल पुत्र अन्नाराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया गया है कि 9 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे उसका भाई शिवराज लूणकरणसर जाने के लिए घर से निकला था। पूछने पर शिवराज ने बताया कि वह भंवरलाल पुत्र आसाराम के साथ किसी काम से जा रहा है।
उसी दिन शाम करीब 7 बजे किशनलाल के ताऊ का बेटा जेठाराम घर आया। किशनलाल ने उससे शिवराज के बारे में पूछा। जेठाराम ने बताया कि शाम 6:15 बजे के लगभग खियेरा फाटे पर उसे शिवराज और भंवरलाल दोनों मिले थे। उनके साथ 2-3 अन्य व्यक्ति भी थे। जब जेठाराम ने शिवराज को गांव चलने के लिए कहा, तो भंवरलाल ने जवाब दिया कि वे शिवराज को घर छोड़ देंगे।
रात करीब 10:00-10:30 बजे शिवराज घर लौटा, लेकिन उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। किशनलाल ने जब उससे पूछा तो शिवराज ने बताया कि भंवरलाल और उसके साथियों ने उसे शराब के साथ कुछ मिलाकर पिला दिया है, जिससे उसकी तबीयत बहुत खराब हो रही है।इसके बाद किशनलाल अपने भाई शिवराज को इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गया। इलाज के दौरान 10 नवंबर की रात करीब 9:00-9:30 बजे शिवराज की मृत्यु हो गई। किशनलाल का आरोप है कि भंवरलाल और उसके साथियों ने शिवराज को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे उसकी मौत हुई।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर भंवरलाल पुत्र आसाराम सिवर जाट और उसके 2-3 साथियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 103(1), 123, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी गणेशकुमार पुनि द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp