
बीकानेर में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, पारा 9 डिग्री पर पहुंचा, नवंबर के आखिर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड





बीकानेर में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, पारा 9 डिग्री पर पहुंचा, नवंबर के आखिर में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मरुस्थलीय इलाकों में अब सर्दी ने दस्तक दे दी है। बीकानेर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में शहर से ज्यादा ठंड महसूस की जा रही है। लूणकरनसर में बीते 24 घंटों में तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और तेज होगी तथा पारा लगातार नीचे जाएगा।
बीकानेर के आसपास के जिलों में भी ठंड तेजी से बढ़ रही है। नागौर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चूरू में 9.5 डिग्री, जबकि नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नवंबर के अंत तक तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपी महसूस करा रही हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे अब स्वेटर और ब्लेजर पहनकर निकल रहे हैं, जबकि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उतरने वाले यात्रियों को भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।
दोपहर के समय हल्की गर्माहट बनी हुई है और तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। लोगों ने अब एसी बंद कर दिए हैं, हालांकि कुछ जगहों पर दोपहर में पंखे चलाने की जरूरत महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह में अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरने की संभावना है।
इस दौरान बीकानेर में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।




