
बीकानेर: बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन के नीचे से उठा धुआं, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, देखे वीडियो





बीकानेर: बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट ट्रेन के नीचे से उठा धुआं, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, देखे वीडियो https://fb.watch/DjVSHm8gRP/
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन के नीचे से अचानक धुआं उठने लगा। घटना के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई और कुछ देर के लिए ट्रेन का संचालन भी रोक दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने से ठीक पहले अचानक ब्रेक लगने के कारण धुआं उठने लगा। रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह धुआं संभवतः ब्रेक लेदर शू चिपकने (ब्रेक सिस्टम ओवरहीट होने) की वजह से उठा था। कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण रही, हालांकि गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन की जांच की और तकनीकी खामी को दूर कर गाड़ी को रवाना किया।
घटना के बाद यात्रियों में घबराहट का माहौल रहा, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है। फिलहाल मामले में अधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है।




