
बीकानेर: 16 वर्षीय छात्रा स्कूल हुई लापता, स्कूल जाने का कहकर निकली थी घर से





बीकानेर: 16 वर्षीय छात्रा स्कूल हुई लापता, स्कूल जाने का कहकर निकली थी घर से
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रा सोमवार सुबह स्कूल जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी।
परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो मंगलवार को थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा के चाचा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी भतीजी अचानक लापता हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूरनमल को सौंपी है। छात्रा की तलाश के लिए पुलिस टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है।




