[t4b-ticker]

मंदिर का ताला तोडक़र 8 किलो की मूर्ति चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरों ने कई मंदिरों को बनाया था निशाना

मंदिर का ताला तोडक़र 8 किलो की मूर्ति चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरों ने कई मंदिरों को बनाया था निशाना
बीकानेर। ब्रह्माणी मंदिर का ताला तोडक़र 8 किलो की मूर्ति चुराने वाले आरोपी पकड़े गए। चोरों ने कई मंदिरों को निशाना बनाया था। बीकानेर रेंज की हनुमानगढ़ पुलिस ने गजनेर और कालू गांव में हुई चोरी के साथ ही संभाग के कई अन्य मंदिरों में हुई चोरी से पर्दा उठाया है। पल्लू पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा है, जिसने पल्लू के ब्रह्माणी मंदिर सहित कई मंदिरों में घात लगाकर चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार गुलेल गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया था। काली बावरिया भी इस गैंग का दूसरा नाम है। इस गैंग के सदस्य अलग-अलग शहरों में पहुंचकर चोरी करते हैं। ये लोग शहर के बाहर अस्थायी डेरा डालते हैं। अलग अलग मंदिरों में दर्शन करने के बहाने रेकी करते हैं। जहां इनको सुरक्षा में चूक नजर आती है और सोने-चांदी के छत्र चुराने में आसानी नजर आती है, वहीं पर देर रात में चोरी की घटना करते हैं। चोरी के साथ ही वहां से फरार भी हो जाते हैं। अक्टूबर महीने में ही इन्होंने बीकानेर संभाग के कई मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। बीकानेर के गजनेर और कालू थाने के अलावा चूरू के साहवा, हम्मीरवास, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भी चोरी की है। पल्लू के ब्रह्माणी माता मंदिर भी इन्हीं लोगों ने चोरी की। पुलिस का दावा है कि अभी कई और वारदातें भी खुल सकती है।
ब्रह्माणी मंदिर में 20 अक्टूबर को चोरी
हनुमानगढ़ के पल्लू में स्थित ब्रह्माणी मन्दिर का ताला तोडक़र अन्दर प्रवेश किया। चोरों ने काली माता मूर्ति का चांदी का मुकुट, मां ब्राह्मणी की लाखों रुपये की अस्थाई चांदी की मूर्ति (लगभग 08 किलोग्राम), चांदी का छत्र एवं छोटे मोटे आभूषण की चोरी को अंजाम दिया। पल्लू के थानाधिकारी विजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने इस चोरी का पर्दाफाश किया। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को पता चला कि गैंग के सदस्यों ने मुख्य मार्गों से होते हुए रावतसर, रामसिंहपुरा, सूरतगढ़, कालू, गजनेर, सरदारशहर, साहवा, गोगामेडी, भादरा, सिद्धमुख, राजगढ तुरारू रेवाडी, अलवर, बहरोड, तिजारा से होते हुए महेन्द्रगढ़ हरियाणा पहुंचे थे।
पुलिस ने जगत सिंह उर्फ दीपक, उसकी पत्नी सविता, पूजा पुत्री सत्यवीर को गिरफ्तार किया है। ये तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं। जिसमें जगत और उसकी पत्नी सविता रेवाड़ी के रहने वाले हैं और पूजा महेंद्रगढ़ की निवासी है। गिरोह के कुछ और सदस्यों की गिरफ्तारी अभी होनी है।

Join Whatsapp