
गुजरात में पकड़े आतंकियों से पूछताछ में हुए अहम खुलासे, आतंकियो को राजस्थान में मिले थे हथियार, देश में कई जगह हमलों की थी प्लानिंग





गुजरात में पकड़े आतंकियों से पूछताछ में हुए अहम खुलासे, आतंकियो को राजस्थान में मिले थे हथियार, देश में कई जगह हमलों की थी प्लानिंग
जयपुर। गुजरात एटीएस ने तीन आतंकवादियों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि आतंकियों को ड्रोन के जरिए हथियार मिले थे। वे हनुमानगढ़ होते हुए गुजरात गए थे।इनकी प्लानिंग देश में कई जगहों पर हमले करने की थी।
हनुमानगढ़ कनेक्शन का पता चलने पर राजस्थान ATS की टीम आतंकियों से पूछताछ के लिए गुजरात रवाना हो गई। राजस्थान एटीएस की पूछताछ में हथियार सप्लाई को लेकर शामिल लोग या स्लीपर सेल के बारे में पता चल सकेगा।
दरअसल, गुजरात एटीएस ने हैदराबाद निवासी डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद (35), उत्तर प्रदेश के शामली निवासी आजाद सुलेमान शेख (20) और लखीमपुर खीरी निवासी स्टूडेंट मोहम्मद सुहैल उर्फ मोहम्मद सलीम खान (23) को अरेस्ट किया था। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आतंकवादी आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे।
दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा तीनों आतंकवादी प्लानिंग के तहत उत्तर प्रदेश में मिले थे। हनुमानगढ़ के रास्ते हथियार लेकर गुजरात में अहमदाबाद के अडालज पहुंचे थे। इनकी प्लानिंग देश में कई जगहों पर हमले करने की थी। ये आतंकी देश में किन जगहों पर हमला करने वाले थे, इन्हें हथियार सप्लाई करने वाले कोई स्थानीय है या स्लीपर सेल। इसके बारे में राजस्थान एटीएस की टीम को पूछताछ करने के लिए गुजरात भेजा है।
आतंकियों के पास से दो ग्लॉक पिस्तौल, एक बेरेटा पिस्तौल और 30 कारतूस मिले थे। उनके पास 4 लीटर अरंडी का तेल भी मिला, जिसे जहर राइसिन के घटक के रूप में माना जाता है। सूत्रों के मुताबिक- पूछताछ में सामने आया है कि आतंकी सैयद ने रासायनिक जांच करने के बाद राइसिन तैयार करना शुरू कर दिया था। पाकिस्तान के लोगों से लगातार कॉन्टैक्ट बनाए रखा।
गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया- ये तीनों आतंकी संगठन आईएसआईएस के आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत) के पाकिस्तानी हैंडलर अब्दुल खदीजा के संपर्क में थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 17 नवंबर तक रिमांड पर सौंपा है।




