
बीकानेर : बरानी खेत में बनी ढाणी में लगी आग, राशन, सामान और बाइक जलकर खाख





बीकानेर : बरानी खेत में बनी ढाणी में लगी आग, राशन, सामान और बाइक जलकर खाख
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सोनियासर में मंगलवार शाम करीब 5 बजे के आस-पास एक किसान की ढाणी में आग लग गई। आग में परिवार का राशन, कपड़े, सामान और एक मोटरसाइकिल जलकर खाख हो गई। जानकारी के अनुसार शिवदानसिंह की रोही में जगदीश पुत्र घासीराम मेघवाल बारानी खेत में बनी ढाणी में रह रहा था। मंगलवार को अज्ञात कारणों से ढाणी में आग लग गई। आज लगी उस समय परिवार दिहाड़ी मजदूरी पर गया था। जगदीश ने बताया कि घर में कोई आभूषण नहीं थे। बारानी खेत में आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिला और तब तक ढाणी में बने दो झोंपड़े जलकर खाख हो गए। यहां एक सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर फट गया। खेत पड़ौसियों ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार बुरी तरह से मायूस हो गया। जगदीश की पत्नी को महिलाओं ने ढांढ़स बंधाने का प्रयास भी किया। पड़ौसियों ने प्रशासन से जरूरतमंद परिवार की मदद करने की अपील भी की।




