[t4b-ticker]

रोहित गोदारा पर अब इस थाने के थानाप्रभारी ने करवाया मामला दर्ज, पांच अन्य बदमाशों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी

रोहित गोदारा पर अब इस थाने के थानाप्रभारी ने करवाया मामला दर्ज, पांच अन्य बदमाशों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी
बीकानेर। रंगदारी और फिरौती की डिमांड करने के मामलों में पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग पर अपना शिकंजा कसने की कोशिश शुरू कर दी है। पिछले एक महीने में अलग-अलग थानों में रोहित गोदारा और उसके साथियों पर थानाधिकारियों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पहला मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ तो दूसरा सदर थाने में दायर हुआ है। दोनों ही मामलों में रोहित गोदारा का नाम प्रमुखता से दिया गया है।मंगलवार को सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने अपने ही थाने में रोहित गोदारा सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें जीतेंद्र चारण उर्फ जीतू, वीरेंद्र चारण, सुरेश बिश्नोई उर्फ शिकारी और रोहित राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें रोहित राणा पर आरोप है कि उसने सुखदेव चायल के घर के आसपास पहले रैकी की और बाद में रोहित गोदारा गैंग को इसकी सूचना दी। चायल से पिछले दिनों रंगदारी मांगी गई थी। इस मामले की छानबीन में पुलिस को इनपुट मिला कि रोहित राणा ने ही उसके घर की रैकी की थी। पुलिस को रोहित गोदारा गैंग को सूचना देने की भी पुष्टि हुई है। इस मामले की जांच अब जयनारायण व्यास कॉलोनी के थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी को सौंपी गई है।
इससे पहले भी पुलिस ने एक एफआईआर 14 अक्टूबर को दर्ज की थी। इसमें भी पुलिस ने 24 जनों को नामजद किया। ये एफआईआर डॉक्टर श्याम अग्रवाल को धमकी देने की जांच के आधार पर दर्ज कराई गई। इसमें भी रोहित गोदारा सहित 24 लोगों को नामजद किया गया था। हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
संगठित अपराध और सिंडिकेट
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 के तहत ये मामले दर्ज किए हैं। जिसमें संगठित अपराध और सिंडिकेट बनाकर अपराध करने से जुड़ी धाराएं हैं। इनमें अधिकांश में पांच साल की सजा और पांच लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।
पुलिस क्यों कर रही मामला दर्ज
आमतौर पर पीडि़त व्यक्ति ही मामला दर्ज करवाता है लेकिन रोहित गोदारा के खिलाफ पुलिस स्वयं मामले दर्ज कर रही है। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में रोहित गोदारा गैंग ने कई लोगों को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी। इसमें डॉ. श्याम अग्रवाल, पीयूष शंगारी और सुखदेव चायल प्रमुख है। ऐसे में पुलिस ने गैंग पर सख्ती करने के लिए एफआईआर दर्ज की है।

Join Whatsapp