
बीकानेर: अधेड़ के साथ मारपीट कर छीने 30 हजार रुपए, थाने में मामला दर्ज





बीकानेर: अधेड़ के साथ मारपीट कर छीने 30 हजार रुपए, थाने में मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र से लूट और मारपीट का मामला सामने आया है। एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का रास्ता रोककर कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखे रुपए निकाल लिए। इस संबंध में जलालसर निवासी असकर अली ने समीसाह, सकील, सन्नी और तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी असकर अली ने बताया कि 8 नवंबर 2025 को वह किसी काम से जा रहा था, तभी आरोपियों ने बीच रास्ते में उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखे 30 हजार रुपए छीन लिए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। जामसर पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




